Aryavart Bank Forms Download. आर्यावर्त बैंक के सभी फॉर्म डाऊनलोड करें ।

Aryavart Bank Forms Download. आर्यावर्त बैंक के सभी फॉर्म डाऊनलोड करें ।  



आज की इस पोस्ट में हम लाये हैं आपके लिए आर्यावर्त बैंक के फॉर्म जिन्हें आप डाऊनलोड करकेअपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं ।

1- अगर आपको आर्यावर्त बैंक से किसी भी बैंक में पैसे ट्रान्सफर करना हो तो आप NEFT फॉर्म डाऊनलोड करें-
   
   
2- यदि आप अपने आर्यावर्त बैंक में आधार लिंक करवाना चाहते हैं तो आप आधार सीडिंग फॉर्म डाऊनलोड करें -

3- अगर आप चाहते है ही आर्यावर्त बैंक से एटीएम कार्ड लेना चाहते हैं तो आप एटीएम फॉर्म को डाऊनलोड करें-


आर्यावर्त बैंक, एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, का गठन 1 अप्रैल, 2019 को दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) अर्थात् भारतीय ग्रामीण बैंक आर्यवर्त के इलाहाबाद बैंक और इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 338 दिनांक 25-01 के अनुसार किया गया था। 2019। ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित किया गया था जबकि इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक को इलाहाबाद बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया था। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 के तहत सम्‍मिलित इकाई आर्यावर्त बैंक का कार्य बैंक ऑफ इंडिया के प्रायोजन के तहत लखनऊ में अपना प्रधान कार्यालय है।

आर्यावर्त बैंक आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बहराइच, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर, लखनऊ, महोबा, मथुरा, 26 जिलों में चल रहा है। , मिर्जापुर, श्रावस्ती, सीतापुर, सोनभद्र और उन्नाव राज्य में 1365 शाखाएँ और 22 क्षेत्रीय कार्यालयों का नेटवर्क है।

सभी शाखाएँ और क्षेत्रीय कार्यालय CBS प्लेटफ़ॉर्म पर हैं। RTGS / NEFT सुविधा सभी शाखाओं में सक्षम है। बैंक का प्रधान कार्यालय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बांदा, बाराबंकी, भिनगा, बिसवां, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, लखीमपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, ओरई, सीतापुर और उन्नाव में स्थित हैं। 

3 Comments

  1. Great Job Sir,

    Your article is very good, your work is very hard. I find aryavart bank atm form pdf at your website.

    Thanks and Regards
    Trisha

    ReplyDelete
  2. Hello Admin Your Good Job Sir,
    Admin Sir, You are great teacher and designer. I am impressed your website and I daily visit and read your all content.
    I learn very much with you , so I am impressed , your article Aryavart Bank BC Account Opening Form Download 2022 is so impressive . Thanks admin sir

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form