बिना किसी डेटा पैक के इंटरनेट सेवा को सक्रिय करें। Activate Internet service without any data pack.

बिना किसी डेटा पैक के इंटरनेट सेवा को सक्रिय करें। Activate Internet service without any data pack.


दोस्तों मैं आपके लिए लाया हूँ बहुत ही Interesting पोस्ट जिसमें आप सभी को बताऊँगा कि आप अपने मोबाइल फोन में डाटा न होने पर भी इंटरनेट कैसे चलाएं । 

जी हाँ दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि अगर हमारी सिम में कोई भी डाटा प्लान नहीं पड़ा होता है तो इंटरनेट नहीं चलता है पहले क्या होता था कि अगर डाटा नहीं भी होता था तो हमारी सिम से बैलेन्स ऑटोमैटिक काटने लगता था और इंटरनेट चलने लगता था । लेकिन आज कल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर इस सुविधा को बंद कर दिया है । अगर मान लीजिए कि आपके सिम में बैलेन्स तो पड़ा हुआ है लेकिन जो प्रतिदिन डाटा मिलता है उसकी लिमिट समाप्त हो गयी है और आपका नेट चलना बंद हो गया और आपको नेट के द्वारा कोई मेल या मैसेज भेजना अति आवश्यक हो तो आप क्या करेंगे ? चलिये हम आपको बताते हैं कि बिना किसी डेटा पैक के इंटरनेट सेवा को सक्रिय कैसे करें-

इंटरनेट सेवा को सक्रिय करने के लिए अपने मैसेज बॉक्स में जाएँ और टाइप करें START और भेज दें 1925 पर
SMS------- START send to 1925

इंटरनेट सेवा को बन्द करने के लिए अपने मैसेज बॉक्स में जाएँ और टाइप करें STOP और भेज दें 1925 पर
SMS------ STOP send to 1925


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form