JIO सिम का पीयूके कोड प्राप्त करें । Get PUK Code of JIO SIM.

JIO सिम का पीयूके कोड प्राप्त करें ।   Get PUK Code of JIO SIM.

हैलो दोस्तों,
आप सभी जानते होंगे कि कभी कभी जियो सिम में PUK Code गलती से पड़ जाता है तो आप अपनी सिम से कॉल नहीं कर पाते हैं अगर आप 10 बार से अधिक पीयूके कोड गलत डाल देते हैं तो आपकी सिम हमेशा के लिए बंद हो जाती है तो फिर उस नंबर की सिम को निकलवाने के लिए जियो स्टोर पर जाना पड़ता है जिससे आपका बहुमूल्य समय नष्ट होता है और लगभग 4 से 24 घंटे का समय लगता सिम को चालू होने में । 
               
                           
               इन्ही सभी समस्याओं का समाधान लेकर आया हूँ जिससे आप घर बैठे ही अपनी सिम में पड़े हुये पीयूके कोड प्राप्त कर सकते हैं । और अपनी सिम को अनलॉक कर सकते हैं । तो चलिये हम आपको बताते हैं कि जियो सिम में पड़े हुये पीयूके कोड को कैसे प्राप्त करते हैं -
सबसे पहले आपको जानकारी की आवश्यकता होगी कि सिम किस के नाम से एक्टिवेट है उसके बाद

1-पीयूके कोड पाने के लिए डायल करें 199 
2-फिर भाषा का चयन करें 
3-फिर 1 दबाएँ 
4-फिर 6 दबाएँ 
5-उसके बाद PUK के लिए 2 दबाएँ 
6-फिर अपना जियो नंबर डायल करें 
7-फिर 1 दबाएँ 
8-फिर अपनी जन्मतिथि इस क्रम में डालें  (12/07/92)
9-फिर 1 दबाएँ 
10-फिर अपना पीयूके कोड नंबर नोट कर लीजिये । 

धन्यवाद ।

1 Comments

  1. I read your several blogs thanks for sharing such informative blogs. JIO Puk code can get by different methods and this article helps me.

    Digi Patrika

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form