अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे खोजें ? How search ration card online?

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और अपना राशन कार्ड नंबर जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है । इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ कि अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे खोजते हैं ? आप अपने मोबाइल फोन या कम्प्युटर दोनों से अपना राशन कार्ड आसानी से खोज पाएँगे । नीचे दिये गए चरणों का अनुशरण करके ज्यादा आसानी से समझने के लिए हमने स्क्रीनशॉट को भी दिखाया है - NOTE--अब केवल आप राशन कार्ड के  शुरू के कुछ नंबर और लास्ट के कुछ देख पाएंगे ।  updated- 2025 

ration card step 1

सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके उत्तरप्रदेश की राशन कार्ड की आधिकारिक वैबसाइट को खोल लें -

फिर आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची ऑप्शन पर क्लिक करें -

ration card step2

ration card step3

अब आपके सामने 75 जिलों के नाम दिखाई देंगे यहाँ से अपना जिला चुन लें -

फिर आपके सामने एक ऐसा पेज खुलेगा -

ration card step4


अगर आप नगरीय क्षेत्र के रहने वाले हैं तो नीचे दिए हुए अपने नगर को चुनेंगे 

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो आप अपने ब्लॉक को चुनेंगे -

ration card step6


फिर आपको अपना ग्राम पंचायत चुनना है -

ration card step7



इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के दुकानदार ( कोटेदार ) का नाम दिखाई देगा और पात्र गृहस्थी , अंत्योदय कार्ड की संख्या दिखाई देगी -


अगर आपका पात्र गृहस्थी कार्ड है तो पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर क्लिक करेंगे अगर अंत्योदय है तो अंत्योदय कार्ड पर क्लिक करें जैसा चित्र में दिखाया गया है 

अब आपके सामने कार्ड धारकों के कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी । यहाँ से आप अपना राशन कार्ड खोज सकते हैं -

अगर आप अपना कार्ड जल्दी से खोजना चाहते हैं तो आपके कम्प्युटर में हिन्दी का इंडिक टूल इन्स्टाल होना चाहिए अगर इन्स्टाल नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और इन्स्टाल करने के बाद आपके सामने टास्कबार में दाहिने तरफ कुछ इस प्रकार दिखाई देगा -

यहाँ से हिन्दी को सेलेक्ट करना है और अपने कम्प्युटर की कीबोर्ड से Ctrl+F (कंट्रोल + एफ) को एक साथ दबाना है फिर आपके सामने इस प्रकार से एक सर्च ऑप्शन खुल जाएगा 



अब यहाँ पर क्लिक करके राशन कार्ड धारक का नाम लिखें अब आप आसानी से अपना राशन कार्ड खोज पाएंगे । 

अब आप सीख चुके हैं की अपना राशन कार्ड कैसे  खोजते हैं । 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form