अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और अपना राशन कार्ड नंबर जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है । इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ कि अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे खोजते हैं ? आप अपने मोबाइल फोन या कम्प्युटर दोनों से अपना राशन कार्ड आसानी से खोज पाएँगे । नीचे दिये गए चरणों का अनुशरण करके ज्यादा आसानी से समझने के लिए हमने स्क्रीनशॉट को भी दिखाया है - NOTE--अब केवल आप राशन कार्ड के शुरू के कुछ नंबर और लास्ट के कुछ देख पाएंगे । updated- 2025
सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके उत्तरप्रदेश की राशन कार्ड की आधिकारिक वैबसाइट को खोल लें -
फिर आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची ऑप्शन पर क्लिक करें -
अब आपके सामने 75 जिलों के नाम दिखाई देंगे यहाँ से अपना जिला चुन लें -
फिर आपके सामने एक ऐसा पेज खुलेगा -
अगर आप नगरीय क्षेत्र के रहने वाले हैं तो नीचे दिए हुए अपने नगर को चुनेंगे
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो आप अपने ब्लॉक को चुनेंगे -
फिर आपको अपना ग्राम पंचायत चुनना है -
इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के दुकानदार ( कोटेदार ) का नाम दिखाई देगा और पात्र गृहस्थी , अंत्योदय कार्ड की संख्या दिखाई देगी -
अब आपके सामने कार्ड धारकों के कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी । यहाँ से आप अपना राशन कार्ड खोज सकते हैं -
अगर आप अपना कार्ड जल्दी से खोजना चाहते हैं तो आपके कम्प्युटर में हिन्दी का इंडिक टूल इन्स्टाल होना चाहिए अगर इन्स्टाल नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और इन्स्टाल करने के बाद आपके सामने टास्कबार में दाहिने तरफ कुछ इस प्रकार दिखाई देगा -
यहाँ से हिन्दी को सेलेक्ट करना है और अपने कम्प्युटर की कीबोर्ड से Ctrl+F (कंट्रोल + एफ) को एक साथ दबाना है फिर आपके सामने इस प्रकार से एक सर्च ऑप्शन खुल जाएगा











